Breaking News
Home / breaking / सेवा भारती अजमेर के वार्षिकोत्सव में फाग की महक

सेवा भारती अजमेर के वार्षिकोत्सव में फाग की महक

IMG-20170226-WA0009

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। सेवा भारती अजमेर के फागुन माह में होने वाले सालाना वार्षिकोत्सव में हमेशा की तरह शहर की सेवा बस्तियों में संचालित प्रकल्पों के नन्हे बच्चों में छिपी प्रतिभा को मंच मिला।

 

सूचना केन्द्र सभागार में रविवार को सांस्कृतिक और भारतीय संस्कृति से ओत प्रोत रंगारंग कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन मुख्य और विशिष्ठ अतिथियों द्वारा हुआ।

add kamal

मां भारती और सरस्वती वंदना के साथ बाल संस्कार केन्द्रों में अध्ययन करने वाले बच्चों की ओर से सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र का उच्चारण के बाद गीत-संगीत और नृत्य से ओतप्रोत कार्यक्रम का आगाज हुआ।

IMG-20170226-WA0010

प्रदीप शर्मा महानगर मंत्री, सेवा भारती, अजमेर ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुति किया। उन्होंने संस्था द्वारा महानगर की चिन्हित 64 सेवा बस्तियों में सालभर चलने वाले सेवा कार्यो के बारे अवगत कराया तथा चलने वाले प्रकल्पों की स्थिति का विवरण बताया।

IMG-20170226-WA0011

कार्यक्रम में  मुख्य वक्ता मूलचंद जी सोनी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री- सेवा भारती ने सेवा भारती के मुख्य उद्देश्यों के बारे परिचय करवाया और सेवा भारती के मुख्य कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि समाज के वंचित बस्तियों के लोगों को स्वावलंबन और समरसता हेतु मंच उपलब्ध करवाना है। और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाता है।

 

सेवा भारती के सभी कार्य, समाज के सहयोग से संचालित किया जाता है, और समाज के भामाशाहों से मिलने वाले आर्थिक और अन्य सहयोग के बारे में बताया
बाल संस्कार केंद्रों के विद्यार्थियों में दिए जाने वाले संस्कार का भी उल्लेख किया।

श्री गुरु माँ, चैतन्य पीठ के द्वारा मार्गदर्शन मिला और सेवा भारती के ध्येय वाक्य नर सेवा, नारायण सेवा की सार्थकता को बताया और आज के कार्यक्रम की थीम बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के बारे में भी विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि ने भी कार्यक्रम में आये सभी आगंतुकों को संबोधित किया।

कार्यक्रम के अंत में महानगर अध्यक्ष मोहन सिंह यादव ने सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया ।

महानगर प्रचार मंत्री प्रदीप मंघानी ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. कृष्ण कुमार सोनी,  विशिष्ट अतिथि चार्टर्ड अकाउंटेट एवं समाजसेवी अजीत अग्रवाल, शिवलहरी जी, क्षेत्रीय सेवा प्रमुख, राजस्थान थे। अध्यक्षता विजय कुमार सैनी ने की।

अन्य गणमान्य अतिथि श्री गुरु माँ, चैतन्य पीठ, डॉ एल. एन. चंडक आई स्पेशलिस्ट, कृष्ण गोपाल सिसोदिया पूर्व क्षेत्रीय सेवा प्रमुख, मधुसूदन शर्मा डायरेक्टर, कृषि विभाग, नवीन जी सदस्य उपभोक्ता मंच व लेखराज राठौर बजरंग दल थे।

सेवा भारती महानगर अध्यक्ष मोहन सिंह यादव, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश जैन, विभाग मंत्री रामचरन जी, विभाग सेवा प्रमुख विनोद मिश्र सहित सेवा भारती के सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …