Breaking News
Home / अजमेर / सेंट्रल जेल में बंटेगी गीता, होंगे प्रवचन

सेंट्रल जेल में बंटेगी गीता, होंगे प्रवचन

add kamal

 

भगवत गीता पर व्याख्यान आज

 

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को हरे कृष्णा कम्युनिटी , जयपुर  के सहयोग से संकीर्तन, प्रवचन एवं पुस्तकों के  माध्यम से उनको जीवन की सरलता एवं विशिष्ठता से अवगत कराया जाएगा ।

ajmer jail

क्लब अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि सोमवार को  दोपहर 12 बजे जयपुर रोड स्थित केंन्द्रीय कारागृह में इस्कोन के दयालु निताई दास कैदियो को भगवत गीता के ऊपर व्याख्यान देंगे । आज के संदर्भ में भगवत गीता के महत्व के बारे में बताएँगे ,ताकि अपना शेष जीवन सुधार सके।

क्लब सचिव इन्दु टांक के अनुसार इस अवसर पर क्लब सदस्यों के सहयोग से 150 से अधिक चयनित कैदियों को भगवत गीता की पुस्तक भेट की जाएंगी , ताकि वे प्राप्त समय में गीता पढ़कर उसे समझ सकें ।

हरेकृष्ण कम्युनिटी के प्रभारी ललिता माधवदास ने बताया कि इस अवसर पर जेल अधीक्षक संजय यादव एवं लायंस क्लब के संभागीय अध्यक्ष अर्जुनदास टवानी भी उपस्थित रहेंगे ।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …