News NAZAR Hindi News

सीवन कला बोर्ड को लेकर पीपा क्षत्रिय समाज रखेगा दावेदारी

 

सी एम वसुंधरा राजे से 23 से करेंगे मुलाकात

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। राजस्थान में सीवन कला विकास बोर्ड गठन की मांग लेकर पीपा क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधिमंडल 23 जनवरी को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाक़ात करेगा। समाज उनके समक्ष प्रबल दावेदारी भी रखेगा।

 

अहमदाबाद निवासी अशोकजी चौहान (बाड़मेर) की अगुआई में पीपा क्षत्रिय समाज काफी समय से ” सीवनकला बोर्ड ” के गठन के लिए प्रयत्नशील है। इसी कड़ी में 23 जनवरी को मुख्यमंत्री ने मुलाकात का समय दिया है।

अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय समाज.. वड़ोदरा के अध्यक्ष दीपक पढियार ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री को ज्यादा से ज्यादा समाजबंधुओं के हस्ताक्षरों युक्त सूची भी सौंपी जाएगी। इसके लिए राजस्थानभर में पीपा समाज बंधुओं से नाम, निवास स्थान व मोबाइल नम्बर की जानकारी जुटाई जा रही है।

 

सम्बन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

मध्यप्रदेश में जल्द बनेगा सिलाई कला बोर्ड

संकट में सिलाई व्यवसाय, मिलकर करने होंगे प्रयास

पीपा क्षत्रिय समाज ने उठाई सिलाई कला बोर्ड गठन की मांग, अध्यक्ष पद भी मांगा