अजमेर। सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर अजमेर में बदलाव लाने में जुटा संगठन ‘यूनाइटेड अजमेर’ इस बार भी अनोखे गणेश उत्सव के जरिए अजमेरवासियों को एक परिवार की तरह जोड़ने के लिए प्रयासरत है।
यूनाइटेड अजमेर परिवार की कीर्ति पाठक ने बताया कि ‘पर्यावरणमित्र गणपति महोत्सव’ आनासागर जेट्टी पर रोज़ शाम साढ़े सात बजे से आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन के अंतर्गत मिट्टी की गणपति प्रतिमा को स्थापित कर दस दिन तक रोज़ पूजन किया जा रहा है। गणेश महोत्सव के 11वें दिन फूलों की पंखुड़ियों व इत्र के साथ होली खेल कर प्रतिमा को एक पानी भरे टब में विसर्जित किया जाएगा और उसकी मिट्टी इच्छुक श्रद्धालुओं में बाँट दी जाएगी।
आयोजन स्थल पर रोज़ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इनके जरिए स्थानीय कलाकारों को मंच मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को Turning Point स्कूल के छात्र एक हास्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे। साथ ही नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोई भी शहरवासी हिस्सा लेकर अपनी कला प्रदर्शित कर सकता है।
पाठक ने बताया कि सोमवार को कार्यक्रम के अतिथि जिला परिषद के सीईओ अरुण गर्ग व दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक डॉ रमेश अग्रवाल होंगे।