अजमेर। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, महिला शिक्षा के जनक, गरीबों के मसीहा महात्मा ज्योतिबा फुले “की 129 वीं “पुण्यतिथि” आज सुबह 10 बजे से अजमेर क्लब, ज्योतिबाफुले सर्किल पर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की “प्रतिमा ” पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई।
उपस्थित प्रबुद्धजन, शिक्षाविद,वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक संगठन,महिला व युवा समितियां के अध्यक्ष, राजनैतिक पार्टियां भाजपा व काग्रेस के नेतागण, पधाधिकारी, कार्यकारिणी, सदस्य, पार्षद, पूर्व पार्षद ने पुष्पाजंलि व माल्यार्पण कर महात्मा फुले को श्रध्दासुमन अर्पित किए।
सुबह-सुबह हल्की गुलाबी ठंड के बावजूद भी समाजबंधु व नेताओ का सर्किल पर तांता लगा रहा। सर्किल पर उपस्थित जन समूह ने जोश व उत्साह के साथ नारे लगाये.. “महात्मा ज्योतिबा फुले…अमर रहे…. अमर रहे। माता सावित्रीबाई फुले…… अमर रहे…. अमर रहे। जब तक सुरज चांद रहेगा ….बाबा तेरा नाम रहेगा।.. इन नारो से सारा सर्किल गुंजायमान हो गया। उपस्थित जन समूह ने महात्मा ज्योतिबा फुले के बताऐ मार्ग पर चलने का संकल्प लिया तथा उनके आदर्शों को जीवन मे उतारने का प्रण लिया। महात्मा ज्योतिबा फुले ने ” शिक्षा ” पर जोर देकर अपनी पत्नी को पढा कर सबसे पहले अपने घर से ही शुरुआत की और पहला महिला विधालय की स्थापना की । “बेटी पढाओ- बेटी बचाओ ” पर आज भारत सरकार कल्याणकारी योजनाएं बना कर कार्य कर रही लेकिन इस कार्य का बीडा महात्मा ज्योतिबा फुले ने 18 वीं शताब्दी मे शुरू कर दिया था। सर्किल पर उपस्थित जन समूह ने एक सुर में “फुले दम्पति” को “भारतरत्न” से सम्मानित करने की मांग भारत सरकार से पुरजोर तरीक़े से उठाई ।
मीडिया प्रभारी प्रदीप कच्छावा ने बताया कि पुष्पाजंलि व माल्यार्पण के अवसर पर मेयर धर्मेंद्र गहलोत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, विधायक अनिता भदेल, पूनम चन्द्र मारोठिया, इंन्दौरा, महेश चौहान, प्रदीप कच्छावा, मनीष मारोठिया, धमेन्द्र टांक , डा.जितेंद्र मारोठिया, राजेश भाटी,मेवा लाल जादम, चन्द्र शेखर मौर्य,अनिल मौर्य, हेमराज सिसोदिया, सतीश सैनी,वीर सिंह चौहान, डा.भुपेन्द्र कटारिया, रवि कच्छावा, मामराज सेन,शंकर टाक,गोपी किशन जादम, देवी सिंह रावत, मोती सिंह सैनी, सुनिता चौहान, शारदा मालाकार आदि मौजूद थे।