News NAZAR Hindi News

VIDEO : सांवलिया सेठ के मंदिर में चांदी से बना लैपटॉप भेंट

 

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में एक श्रद्धालु ने 294 ग्राम चांदी से बना लैपटॉप भेंट किया है।

मेवाड के कृष्णधाम के नाम से मशहूर श्री सांवलियाजी सेठ के दरबार में हर बार भक्त अलग-अलग तरह की भेंट चढ़ाते हैं। अब टोंक के श्रद्धालु पी सिंह ने रविवार को चांदी से बना लैपटॉप भेंट किया हैं। भक्त ने अपनी इच्छा को गुप्त रखा है। लेपटाप के डिस्प्ले में सांवरियां सेठ का फोटो लगाया हुआ है और दोनों तरफ राधा-कृष्ण लिखा हुआ है।

यह भी देखें

 

 

Click here

गौरतलब है कि मंदिर में पहले भी कई चढ़ावे आ चुके हैं। अलग-अलग तरह के सामान को सोने-चांदी में जड़वाकर सांवरिया सेठ को भेंट किया जाता हैं। दो दिन पहले ही एक भक्त ने चांदी का ट्रैक्टर भेंट किया। जिसकी अनुमानित लागत करीब छह लाख रुपए से भी ज्यादा थी।

इससे पहले सोने का मुकुट, बांसुरी और चांदी से बने गेहूं, रथ, बांसुरी, तुलसी का पौधा, एरोप्लेन, बाइक सहित कई तरह का सामान भेंट किया है।