सांवलियाजी। प्रख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर के भंडार से 2.66 करोड़ रुपए निकले। इसमें 23 लाख 19 हजार 289 रुपए भेंट कक्ष से चढ़ावे के रूप में मिले हैं। भंडार से नकदी के अलावा 68.300 ग्राम स्वर्ण, 3 किलो 85 ग्राम चांदी निकले। भेंट कक्ष में 227 ग्राम 700 मिग्रा स्वर्ण व 1164 ग्राम रजत आभूषण मिले। इधर सांवलियाजी चौराहे के प्राकट्य स्थल मंदिर के भंडार से 18 लाख 11 हजार 520 रुपए निकले। अमावस्या मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मंंदिर में सुबह से ही दर्शनार्थियों की लाइन लगाना शुरु हो गई। इस दौरान सांवलिया मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी सुरेशचंद्र, मंदिर मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा सहित उपखंड अधिकारी मांगीलाल रेगर, उप अधीक्षक गोपालदास रामावत ,तहसीलदार अमृतलाल पटेल, भैंरु सोनी, मदन व्यास , विजय सिंह , भैरू गाडरी, भेरू जाट सहित मंदिर व बैंकककर्मी मौजूद थे। अमावस्या मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।