Breaking News
Home / breaking / आकाशभेदी नारों के बीच सांवरलाल जाट की गोपालपुरा में अंत्येष्टि, हजारों लोगों ने दी विदाई

आकाशभेदी नारों के बीच सांवरलाल जाट की गोपालपुरा में अंत्येष्टि, हजारों लोगों ने दी विदाई


अजमेर। पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राज्य किसान आयोग अध्यक्ष एवं सांसद सांवर लाल जाट की गुरुवार शाम उनके पैतृक गांव गोपालपुरा में अंत्येष्टि कर दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सहित पूरा मन्त्रिमण्डल मौजूद रहा।

समर्थकों ने नारे लगाकर आसमान गुंजा दिया। इससे पहले उनके श्रद्धांजलि देने अजमेर में समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। आजाद पार्क में श्रद्धांजलि देने के बाद उनका शव गोपालपुरा के लिए रवाना कर दिया गया।

 

देखें वीडियो

 


जाट का बुधवार सुबह दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था।

उनका शव कल ही हवाई मार्ग से किशनगढ़ लाया जाना था लेकिन मौसम खराब होने की शव सड़क मार्ग से जयपुर होते हुए सुबह यहां पहुंचा। आजाद पार्क में उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग उमड़े। यहां कई मंत्रियों, नेताओं, अफसरों, कार्यकर्ताओं और आमजन ने उन्हें विदाई दी।


यहां से उनका शव नसीराबाद पहुंचा। नसीराबाद के शहीद स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पैतृक गांव भिनाय के गोपालपुरा ले जाया गया। वहां अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। जयपुर से अजमेर और गोपालपुरा तक रास्ते में जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …