Breaking News
Home / breaking / सर्व नामदेव समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए कमेटियां गठित

सर्व नामदेव समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए कमेटियां गठित

add kamal

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नामदेव समाज की विभिन्न खापों की ओर से पहली बार संयुक्त रूप से आयोजित हो रहे वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर समाजबंधुओं में खासा उत्साह है।

इसकी तैयारियों को लेकर विगत दिवस महावीर सर्किल स्थित श्रीकल्याण मंदिर में बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियों सौंपी गई।

IMG-20170502-WA0010
प्रवक्ता मुकेश वर्मा ने बताया कि श्री नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान पुष्कर, श्री नामदेव टांक क्षत्रिय (दर्जी) समाज तथा रोहिल्ला समाज के संयुक्त तत्त्वावधान में 8 मई को पुष्कर स्थित पीपानन्दाचार्य आश्रम धर्मशाला सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा।

IMG-20170502-WA0015

इसकी तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में दर्जी समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण ढाढिया, मंत्री सत्यनारायण पंवार, कोषाध्यक्ष उम्मेदमल टेलर, छीपा समाज के मुख्य संरक्षक बालूराम बाकलीवाल, अध्यक्ष पुखराज नागर, मंत्री प्रहलाद दोसाया, कोषाध्यक्ष जगदीशचंद दोसाया, बाबूलाल काणीगांवा, रमेशचंद बघेरवाल, रोहिल्ला समाज के मानसिंह वर्मा, रामगोपाल झाकल, झम्मन सिंह आदि मौजूद रहे।

keva bio energy card-1

ये कमेटियां बनाई

प्रबंधन कमेटी : पुखराज नागर, बालूराम बाकलीवाल, प्रहलाद दोसाया, रमेशचंद बघेरवाल,
रामस्वरूप जोशी, रामस्वरूप बरण्या, सत्यनारायण ढाढिया, के.सी.टेलर, मूलचंद डिडवानिया,
हंसराज लोदा, राजेश झाकल।

पंजीयन एवं स्वागत समिति : कैलाश चंद तोणगरिया, पवन कुमार गोठरवाल, घनश्याम झाकल,
मक्खनलाल अपूर्वा, महावीर बरण्या।
प्रचार प्रसार समिति : संतोष तोणगरिया, अशोक बंदवाल, नवल किशोर टेलर, मुकेश वर्मा।
बायोडाटा संकलन समिति : सुनील कुमार मेड़तवाल, विनय कुमार दोसाया, पवन रुणवाल, महावीर
प्रसाद बरण्या।
उद्घोषक समिति : रमेश चंद बघेरवाल, भंवरीदेवी काणीगांवा, मूलचंद डिडवानिया, भूपेश कुमार
ठाडा, सत्यनारायण पंवार।
टेंट, माइक, बिजली समिति : रामाकिशन जोशी, बाबूलाल काणीगांवा, महेन्द्र कुमार मेड़तवाल,
मुकेश मोयल, पवन रुणवाल, हंसराज लोदा,

भोजन निर्माण समिति : पन्नालाल मलगरा, रामस्वरूप
जोशी, आसकरण बंवल्या, हंसराज वर्मा, भूदेव अपूर्वा, नंदकिशोर लुहारिया।
भोजन वितरण समिति : राजेश कुमार धनोपिया, महावीर प्रसाद नागर, सुरेशचंद गोठरवाल, राजेश
कुमार वर्मा, बालमुकुंद कावलियां, अरुण कछोट।
जल समिति : नौरतमल सरावगी, गोविंद बघेरवाल, नवलकिशोर ठाड़ा, त्रिलोकजी पुष्कर।

आवास समिति : सुभाष चंद जोशी, ओमप्रकाश अमरवाल, रामनारायण रुणवाल, घनश्याम ढाढिया, त्रिलोकजी पुष्कर।
अनुदान संग्रह समिति : जगदीश चंद दोसाया, महावीर प्रसाद बाकलीवाल, उम्मेदमल टेलर,
महावीर प्रसाद बरण्या, भूपेन्द्र राणा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …