News NAZAR Hindi News

सर्व नामदेव समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन आज पुष्कर में


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नामदेव समाज की दर्जी, छीपा और रोहिल्ला खापों की ओर से पहली बार संयुक्त रूप से सर्व नामदेव समाज का युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन रविवार को पुष्कर में आयोजित किया जाएगा। सामाजिक एकता की दृष्टि से यह सामूहिक आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।


सम्मेलन का आयोजन श्री नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान पुष्कर, श्री नामदेव टांक क्षत्रिय (दर्जी) समाज तथा रोहिल्ला समाज के संयुक्त तत्त्वावधान में पीपानन्दाचार्य आश्रम धर्मशाला में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक होगा। इसके लिए विभिन्न राज्यों से 500 से ज्यादा युवक-युवतियों का पंजीयन हुआ है।

ये होंगे अतिथि

सम्मेलन के मुख्य अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा होंगे। अति विशिष्ट अतिथि श्रम एवं औधोगिक न्यायालय के न्यायाधीश सत्यनारायण टेलर, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, पार्षद अनीश मोयल, मदस विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार डॉ. सुनील टेलर व नामदेव टांक क्षत्रिय समाज के संरक्षक रामगोपाल बरनया होंगे।


तैयारियों को अंतिम रूप दिया

प्रवक्ता मुकेश सारण ने बताया कि परिचय सम्मेलन को लेकर रविवार को भी बैठक आयोजित की गई। इसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।


बैठक में दर्जी समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण ढाढिया, मंत्री सत्यनारायण पंवार, कोषाध्यक्ष उम्मेदमल टेलर, छीपा समाज के मुख्य संरक्षक बालूराम बाकलीवाल, अध्यक्ष पुखराज नागर, मंत्री प्रहलाद दोसाया, कोषाध्यक्ष जगदीशचंद दोसाया, बाबूलाल काणीगांवा, रमेशचंद बघेरवाल, रोहिल्ला समाज के अध्यक्ष मानसिंह वर्मा, रामगोपाल झाकल, झम्मन सिंह, चतुर्भुज बरनया, प्रवीण रुनवाल, पवन रुनवाल, प्रहलाद घोसल्या, गोपाल खत्ती, अशोक कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

छीपा मंदिर का पाटोत्सव भी होगा

श्री नामदेव विट्ठल मंदिर एवं पंचायत भवन छीपान ट्रस्ट, पुष्कर के तत्त्वावधान में मंदिर का पाटोत्सव 8 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा। इससे पहले रविवार रात विट्ठल नामदेव भवन में ट्रस्ट की साधारण सभा आयोजित की गई।
अध्यक्ष पुखराज नागर व मंत्री प्रहलाद दोसाया ने बताया साधारण सभा की बैठक में गत सभा की कार्यवाही पुष्टि, मंत्री प्रतिवेदन, आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत, संस्था सदस्यता अभियान, आगामी आयोजनों व अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि रविवार को वैवाहिक परिचय सम्मेलन से पहले छीपा समाज के मंदिर में सुबह 8 बजे पाटोत्सव के तहत भगवान का अभिषेक कर पुष्प झांकी सजाई जाएगी। इसके बाद महाआरती होगी।

सम्बन्धित खबर पढऩे के लिए क्लिक करें

सर्व नामदेव समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए कमेटियां गठित
goo.gl/ZLiiFy
पीपा समाज की धर्मशाला बनेगी नामदेव समाज एकता की गवाह
http://www.newsnazar.com/rajasthan/पीपा-समाज-की-धर्मशाला-बने