Breaking News
Home / breaking / सर्दी के कारण अजमेर में भी प्राइमरी के बच्चों की छुट्टी

सर्दी के कारण अजमेर में भी प्राइमरी के बच्चों की छुट्टी


अजमेर। सर्दी और शीतलहर के मद्देनजर अजमेर के समस्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों स्कूलों में 9 जनवरी से 12 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का अवकाश रहेगा तथा कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगी।

​कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं वर्तमान शीतलहर को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंषा पर अजमेर जिले के समस्त राजकीय एवं गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं तक बुधवार 9 जनवरी से 12 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल का समय सुगबह 10 बजे से 4 बजे तक रहेगा।

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक यथावत स्कूलों में राजकीय कार्य का संपादन करेंगे। इसके अतिरिक्त जिन स्कूलों में परीक्षाएं संचालित हो रही हैं वहां परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय और कार्यक्रम पर ही होंगी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …