News NAZAR Hindi News

समाज को आगे बढ़ाना सभी नामदेव समाजबंधुओं का कर्तव्य


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज संस्थान, अजमेर ने रविवार को फॉयसागर रोड स्थित हनी गार्डन में होली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इसमें समाजबंधुओं ने उत्साह से भाग लेकर सामाजिक एकता का संदेश दिया।


मुख्य अतिथि जिला श्रम न्यायाधीश सत्यनारायण टेलर ने कहा कि समाज के लिए समय निकालना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। सभी समाजबंधु अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के साथ ही उन्हें सामाजिक एकता के प्रति जागरूक भी बनाएं। समाज को आगे बढ़ाना सभी का कर्तव्य है।

नृत्य की प्रस्तुति।

अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि समारोह में महिलाओं व बच्चों के लिए मेहंदी, पाक कला, गायन, नृत्य आदि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रेशम का रूमाल गले में डाल के…गीत पर बालिकाओं ने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी।

पाक कला प्रतियोगिता।
मेहंदी प्रतियोगिता

महामंत्री कमल किशोर वर्मा ने बताया कि समारोह में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। साथ ही समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को अतिथि रामस्वरूप बिडसर, महावीर कींजड़ा, के.सी.टेलर, मोहनलाल टेलर, लोकेश मोयल, रामस्वरूप बर्रा, दामोदर रुणवाल, रामनिवास टेलर, पार्षद अनीश मोयल आदि ने भी संबोधित किया।

इस दौरान उम्मेदमल टेलर, मनोज अपूर्वा, मूलचंद डीडवानिया, मुकेश वर्मा, रितेश मोयल, मुकेश मोयल सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

सर्व नामदेव समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन पुष्कर में 8 मई को

http://www.newsnazar.com/rajasthan/सर्व-नामदेव-समाज-युवक-युव