Breaking News
Home / breaking / शिवरात्रि पर नामदेव, विट्ठल-रुकमणी और शिव परिवार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

शिवरात्रि पर नामदेव, विट्ठल-रुकमणी और शिव परिवार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

add kamal

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। नागौर जिले के रियांबड़ी कस्बे में महाशिवरात्रि पर नामदेव टांक क्षत्रिय छींपा दर्जी समाज की ओर से श्री रघुनाथ मंदिर जीर्णोद्धार समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर श्री नामदेव, विट्ठल रुकमणी और शिव परिवार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

IMG_20170225_025046

इस मौके और पंडित गोविन्द गौड़ ने विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कराई। साथ ही समाजबंधुओं ने बढ़-चढ़कर बोलियां लगाई।

keva bio energy card-1

सर्वप्रथम पीह निवासी अमरचंद लोदा ने मुख्य यजमान के लिए 1 लाख 11 हजार 111 रुपए ,  गुलाब चंद रूणवाल परिवार रियाँबड़ी ने शिखर कलश के लिए 71000 रुपए,  मोहनलाल टेलर ने धर्म ध्वजा 85000 रुपए, शिव प्रसाद ठाडा परिवार ने प्रथम पट दर्शन के लिए 55555 , मांगीलाल गोविन्द नागर रियाँ श्याम दास, हाल मुकाम बोरूंदा ने 55555 में महाआरती के लिए बोलियाँ लगाकर मंदिर जीर्णोद्धार में आर्थिक योगदान दिया।

add

आयोजन के बाद सभी बंधुओं ने भंडारे का आनन्द उठाया। इस मौके पर समाज के संरक्षक रूपचन्द तोलम्बिया, अध्यक्ष गुलाब चंद रुणवाल, सचिव रामदेव रुणवाल, कोषाध्यक्ष बृज मोहन ठाडा, सलाहकार मोहनलाल सर्वा, श्यामसुंदर रुणवाल, नन्दकिशोर टेलर सहित कई समाजबंधु मौजूद थे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …