Breaking News
Home / breaking / श्री नामदेव मंदिर में शिव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जून से

श्री नामदेव मंदिर में शिव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जून से

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। राजसमंद जिले के कांकरोली स्थित श्री नामदेव मंदिर में भगवान शिव मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 से 19 जून तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

श्री विट्ठल नामदेव (गहलोत) छीपा समाज समिति (आम मेवाड़ चौखला कमेटी क्षेत्र आकोला) के तत्त्वावधान में आयोजित इस चार दिवसीय के तहत प्रतिभा सम्मान समारोह व युवक-युवती परिचय सम्मेलन सहित कई कार्यक्रम होंगे।

add kamal

समाज समिति अध्यक्ष सुरेश कुमार दिलोदरा व कमेटी अध्यक्ष बगदी राम पीलिया के अनुसार पहले दिन 16 जून को शाम 5 बजे समाज बंधुओं का आगमन व रात 8 बजे भोजन प्रसादी होगी।

अगले दिन 17 जून को सुबह 6 बजे चाय नाश्ते के बाद 7.30 बजे नामदेव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ गुप्तेश्वर महादेव कर यहां जाएंगे।

add

इसके बाद 9.30 बजे हवन पूजन गौरी गणेश पूजन होगा। 11 बजे भोजन प्रसादी होगी। दिनभर विश्राम व रात्रि में भोजन प्रसादी होगी।
अगले दिन 18 जून को सुबह 6 बजे चाय नाश्ता के बाद 7.30 बजे देवता पूजन होगा। सुबह 11 बजे भोजन प्रसादी होगी।

दोपहर 3 बजे से शाम 6 तक शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान समारोह और युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। रात्रि में भोजन प्रसादी के बाद जागरण व भजन संध्या होगी।

keva bio energy card-1

आयोजन के मुख्य दिन 19 जून को सुबह 5.15 बजे ब्रह्म मुहूर्त में शिव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

इसके बाद 6 बजे चाय नाश्ता व 11 बजे भोजन प्रसादी के साथ आयोजन सम्पन्न होगा।

उन्होंने सभी समाज बंधुओं से इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …