News NAZAR Hindi News

श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज का नि:शुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम शुरू

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज जिला अजमेर की ओर से रविवार को नि:शुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आगाज किया। ज्ञान विहार कॉलोनी स्थित जीसा पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा थे।


इस मौके पर नामदेव समाज के प्रयास की सराहना करते हुए हेड़ा ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा से ही सच्चा सुकून मिलता है। यह मनुष्य जीवन की सबसे बड़ी सेवा है। नामदेव समाज ने जो बीड़ा उठाया है, वह प्रशंसनीय है। इसी तरह अन्य समाजों को भी आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सर्द मौसम में जरूरतमंद को कपड़े पहनाना धर्म का काम है। लेकिन कई लोग इस योजना का गलत फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में समाज कपड़े अजमेर विकास प्राधिकरण स्थित कपड़ा बैंक में जमा करवाएं और वास्तविक जरूरतमंदों तक उन्हें पहुंचाएं।

इस दौरान उन्होंने सरकार की मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के बारे में बताते हुए सहयोग की बात कही। साथ ही सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण जनता को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन इसके दूरगामी और सुखद परिणाम सामने आएंगे। नोटबंदी के बाद कश्मीर तक में हिंसा खत्म हो गई। उन्होंने नामदेव समाज को भरोसा दिलाया कि एडीए बोर्ड की अगली बैठक में समाज को जमीन दिलाने का प्रस्ताव रखा जाएगा और नियमानुसार भूमि आवंटन किया जाएगा।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद अनीश मोयल ने संबोधित करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
मुख्य अतिथि गुलाबचंद रूणवाल ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण ढाढिया, शहर अध्यक्ष राकेश ऊंटवाल, केसी टेलर, सुखदेव बाटू, रामस्वरूप बरणिया, उम्मेदमल टेलर, मुकेश सारण, अशोक वर्मा, मुकेश मोयल, कन्हैयालाल मोयल, मनोज अपूर्वा, आनंद सागर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। संचालन भूपेश ठाडा व सत्यनारायण पंवार ने किया।