News NAZAR Hindi News

श्रीयादे माता जयंती पर निकाली शोभायात्रा


अजमेर-जोधपुर।  प्रजापत समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि श्रीयादे माता की जयन्ती बुधवार को  अजमेर, जोधपुर, नागौर, जयपुर समेत पूरे राज्य के शहर-गांवों में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शोभायात्रा सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।


श्रीयादे माता की जयंती के उपलक्ष्य में आज जोधपुर रातानाडा स्थित श्रीयादे माता मंदिर में सुबह पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा मोहनपुरा पुलिया, नई सडक़, घण्टाघर, कंदोई बाजार, कपड़ा बाजार, सिटी पुलिस, सर्राफा बाजार, कुम्हारिया का कुआं, जालोरीगेट, गोल बिल्डिंग, सरदारपुरा बी रोड़ होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर विसर्जित हुई। जयंती महोत्सव के संरक्षक दशरथ कवाडिय़ा ने बताया कि शोभायात्रा में धार्मिक एवं सामजिक सरोकार से सराबोर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा के मुख्य अतिथि पप्पूराम गेदर थे। शोभायात्रा में जोधपुर एवं आसपास के कस्बों एवं गांवों से प्रजापति समाज के लोगों ने भाग लिया। वहीं प्रजापति समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष मोतीलाल प्रजापति ने बताया कि झालामंड स्थित श्रीयादे माता पावन धाम में मंगल कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
झांकियों ने मोहा मन
श्रीयादे माता की शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने मोह लिया। शोभायात्रा के आगे ट्रैक्टरों पर झांकियां व भजन मण्डलियां चल रही थी। शोभायात्रा में कई प्रकार की धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक झांकियां शामिल हुई। कोई सीता-राम तो कोई कुंभकरण, राधा-कृष्ण, श्रीयादे मां, शिव-पार्वती आदि बने हुए थे। वहीं कई युवाओं ने सेना से संबंधित देशभक्ति को प्रदर्शित करती झांकी भी शामिल की। शोभायात्रा में कई अखाड़ों के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे।