अजमेर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर शहर को खूबसूरत बनाने तथा कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए शहर की दीवारें जीवंत हो उठी हैं।
नगर निगम के तत्वावधान में गुरुवार को दो दिवसीय रंगलहर आयोजन की शुरुआत हुई।
रंगलहर के तहत शहर के बाल कलाकार सावित्री गर्ल्स स्कूल की दीवार पर वॉल पेंटिंग को जुटे। शेड्स आफ वुमन थीम पर मार्डन आर्ट, मांडणा, वारली समेत कई शैलियों में नारी जीवन को उकेर रहे हैं।
सुबह से शुरू हुई वाल पेंटिंग में कलाकार एक से बढकर एक पेटिंग उकेरने में लगे हुए हैं। इस मौके पर जुटे दर्शक कलाकारों की पेटिंग को दाद दे रहे हैं।