News NAZAR Hindi News

शिवगंज का छीपा समाज दो दिन तक मनाएगा बसन्त पंचमी उत्सव

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। सिरोही के शिवगंज में नामदेव छीपा दो दिवसीय बसन्त पंचमी उत्सव मनाएगा। श्री नामदेव ठाकुर जी मंदिर के तत्त्वावधान में 31 जनवरी को भजन संध्या तथा 1 फरवरी को बसन्त पंचमी पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

अध्यक्ष गणेश मल गहलोत व सचिव प्रहलाद कुमार परिहार ने बताया कि इस दौरान समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं सहित स्नातक , स्नातकोत्तर व अन्य डिग्री कोर्सेज में 60 फीसदी या इससे ज्यादा अंक हासिल कर करने वाली प्रतिभाएं 15 जनवरी तक अपनी मार्कशीट की फोटोकॉपी जमा कराकर पंजीयन करा सकते हैं।

 

इसके अलावा विभिन्न बोलियों की व्यवस्था की गई है। इच्छुक लाभार्थियों को 1 जनवरी तक पंजीयन कराना होगा। लाभार्थियों के फोटो निमंत्रण पत्रिका में प्रकाशित किये जाएंगे।

ये रखी बोलियां

-बसन्त पंचमी पर महाप्रसादी के लिए 15 लाभार्थी होंगे। प्रति लाभार्थी 11 हजार रुपए।

-भजन संध्या व्यवस्था लाभार्थी 7100 रुपए।

-साउंड व्यवस्था 5100 रुपए।

-लाइट व्यवस्था 5100 रुपए।

– माला व्यवस्था 5100 रुपए।

– पानी व्यवस्था 5100 रुपए।

– चाय व्यवस्था 5100 रुपए।

-फोटोग्राफी व्यवस्था 5100 रुपए।

– सम्मान समारोह में साफा-माला की व्यवस्था 5100 रुपए।

कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौहान ने बताया कि 31 जनवरी को भजन संध्या में चढ़ावों की बोलियां बोली जाएंगी।