बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में शिक्षा विभाग के सभी पी॰ई॰ई॰ओ॰ कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद बढ़ाने की पुरज़ोर माँग की है । आचार्य ने बताया की बढ़ते कार्य भार को देखते हुए पी॰ई॰ई॰ओ॰ अधीन विध्यालयो में नौ से दस वेतन मद व पचास से सत्तर तक कर्मचारी कार्यरत है । इनके सम्बंधित सभी कार्य इन अधिकारियों पर डाल दिए गए है । साथ ही सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनता व छात्रा, छात्रों सहित ग्राम वासियों को दिलाने के लिए पी॰ई॰ई॰ओ॰ की जवाबदारी तय कर दी गई जबकि इनके अधीन मंत्रालयिक कर्मचारियों का टोटा शुरू से बना हुआ है ।
लगातार कर्मचारी लगाने की माँग के बाद भी सरकार ने कोई सुनवाई नहि की अलबत्ता खाना पूर्ति ज़रूर हुई इसी क्रम में सरकार द्वारा तय किए गए मापदंड के अनुसार स्टाफिंग पैटर्न दिनांक 08.06.2020 के तहत निदेशक माध्यमिक शिक्षा से पी॰ई॰ई॰ओ॰ कार्यालय में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों का सृजन हेतु प्रस्ताव मांगे गये थे ।
परन्तु अभी तक शिक्षा निदेशालय , राज्य सरकार स्तर पर पदों के सृजन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई है ।
इससे PEEO कार्यालयों में कार्यालयी कार्य बाधित है । अतः संघ पुनः उच्चाधिकारियों पुर जोर मांग कर ज्ञापन दिया कि प्रत्येक PEEO कार्यालय में निम्नानुसार मंत्रालयिक संवर्ग के पदों का अतिरिक्त पद सृजित कर अवलंब आंवटित किये जायें । तथा मंत्रालयिक कर्मचारियों पर बढ़ रहे कार्य भार को कम किया जा सके ।
संघ की माँग है कि प्रत्येक पी॰ई॰ई॰ओ॰ स्कूल में
1. अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ( राजपत्रित ) -01 पद
2 सहायक प्रशासनिक अधिकारी 02 पद
3. वरिष्ठ सहायक 03 पद
4. कनिष्ठ सहायक 05 पद
5. सहायक कर्मचारी 08 पद शीघ्र
स्रजित किए जाए ।
यह भी उल्लेखनीय है कि संघ के ज्ञापन दिनांक 05.06.20 पर भी अशाण्टीप क्रमांक मुम – संस ( एस.एल ) / 42 / स्कूल शिक्षा / जय / 20 / 28371 दिनांक 05.08.2020 द्वारा शासन सचिव स्कूल शिक्षा को निर्देशित किया जाकर प्रति अधोहस्ताक्षरकर्ता को दी गई थी । छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पद सृजित कर पदस्थापन की कार्यवाही शीघ्र ही सम्पादित कर संघ को भी अवगत करे ।