Breaking News
Home / breaking / शाह तीन दिवसीय दौरे पर आज जयपुर आएंगे, गरीब दलित के घर खाना खाएंगे

शाह तीन दिवसीय दौरे पर आज जयपुर आएंगे, गरीब दलित के घर खाना खाएंगे


जयपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर 21 जुलाई को जयपुर आएंगे। इस दौरान वह एक गरीब दलित के घर खाना खाकर आजकल चल रहे ट्रेंड पर अमल करेंगे।

इस बारे में राजस्थान के समाज कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी का तर्क है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एक गरीब दलित के घर खाना खाएंगे, क्योंकि समाज के हाशिए पर रहे शोषित-वंचित वर्ग को ऊपर लाना हमारा लक्ष्य है। गरीब-वंचित शोषित को मुख्यधारा में लाना हमारा एजेंडा है।

 
विदेशी बाइक्स की रैली से होगा स्वागत

जयपुर शहर युवा मोर्चा के अध्यक्ष रतिन्द्र सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। इसमें आगे सौ-डेढ़ सौ हार्ले डेविडसन रहेगी। फिर सौ हायबुसा और उसके पीछे बुलेट और उसके पीछे दूसरी बाइक रहेंगी।

तीन दिनों में अमित शाह बीजेपी के राजस्थान के सभी पार्टी पदाधिकरियों,  सांसदों-विधायकों, बुद्धि‍जीवियों और दूसरे प्रोफेशनल्स से मिलेंगे। उसके बाद 23 तारीख की शाम को लौटेंगे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …