जयपुर। शाहपुरा कस्बे में मंगलवार को शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब बिजली का ट्रांसफार्मर फटने से 8 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 15 लोग गंभीर घायल हो गए है। गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
शाहपुरा के खातोलाई गांव के पास गुर्जरों की ढाणी में भैरूराम लोमड़ की दो बेटियों तारा और मीरा की शादी 31 अक्टूबर को तय हुई।
इस शादी के फंक्शन के लिए भैरुराम के ससुराल वाले मंगलवार दोपहर मायरा लेकर भैरुराम के घर पर आए थे।
भैरुराम की पत्नी कमला अपने पीहरवालों का स्वागत करने की तैयारी कर रही थी। तैयारी में समय लग रहा था, इसी के चलते वहां खड़े लोग भैरुराम के घर के गेट के बाहर बैठ गए।
वहां बैठी महिलाएं गीत गा रही थी। तभी अचानक घर के पास लगा बिजली का ट्रांसफार्मर तेज आवाज के साथ फट गया। ट्रांसफार्मर में से गर्म तेल चारों ओर फैल गया और एक बिजली का तार भी टूटकर जमीन पर आ गिरा। इस सबके चलते वहां खड़े 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि जयपुर जाते समय एक बच्ची की मौत हो गई। उधर, एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दो और महिलाओं की मौत हो गई।
जयपुर के जिला कलेक्टर रोहित महाजन ने घटनास्थल पर इस हादसे में मृतक लोगों के परिवारवालों को 10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की।