News NAZAR Hindi News

शनि महाराज आली मेले में दूसरे दिन भी कलाकारों ने बांधा समां

 


कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि महाराज आली में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक मेले के दूसरे दिन दीप इवेंट मैनेजमेंट ऑकेस्ट्रा के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना से हुआ। इसके पश्चात् मुंबई डांस गु्रप, राजस्थानी डांसर रानी, पिंकी, चिंकी, दिव्या और सुरभि द्वारा राजस्थानी फिल्मी गानों पर अपने नृत्य से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक महेन्द्र अलबेला, गायिका पूजा के गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुंबई से आए कलाकार जूनियर सनी देओल ने दामिनी, गदर, घातक फिल्म के डॉयलॉग सुनाए। इसी प्रकार जूनियर शाहरुख खान, जूनियर राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी गानों पर डांस कर दर्शकों की तालियां बटोरी। बौने कलाकार जगदीश द्वारा राजस्थानी फिल्मी गीतों पर किए नृत्य ने दर्शकों को गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया। एंकर विनोद सोनी ने अलग-अलग जानवरों की आवाज निकाल व फिल्मी डायलॉग सुनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ थे। अध्यक्षता एसडीएम गीतेश श्रीमालवीय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवद्र्धनसिंह रूद, बीडीओ भगवान सहाय बैरवा, डिप्टी मुकेश सांखला मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत कमेटी अध्यक्ष मदन, सचिव कानूसिंह, महामंत्री नारायणलाल जाट, सदस्य मुरारसिंह चारण, मनोनीत उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा सदस्य दिनेशचंद्र सांखला, भैरूलाल गाडरी आदि ने माल्यार्पण कर व शनिदेव की तस्वीर भेंट कर किया।
उमड़ा श्रद्धालुओं का काफिला: तेज गर्मी के बावजूद शनि महाराज आली में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर दर्शन किए व कई किलोमीटर का सफर कर पैदल यात्री भी दर्शन को पहुंचे। दिनभर श्रृद्धालुओं की चहल-पहल रही। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। इस दौरान सीआई जोधाराम गुर्जर, आकोला सीआई भैरूलाल राव मय जाप्ता मेला परिसर में मौजूद रहे।