Breaking News
Home / breaking / विट्ठल मंदिर में महका पौषबड़ा, गूंजे भजन

विट्ठल मंदिर में महका पौषबड़ा, गूंजे भजन

add kamal

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर।  अलवर ( राजस्थान ) जिले की राजगढ़ तहसील के ढिगावडा में नामदेव समाजबंधुओं ने गत 18 दिसम्बर को धूमधाम से पौष बड़ा महोत्सव मनाया। इस मौके पर समाज बंधुओं ने भगवान विट्ठल और सन्त नामदेव जी की विशेष पूजा अर्चना कर पौष बड़ा का भोग लगाया और भजन कीर्तन किया।

img-20161222-wa0008img-20161222-wa0015img-20161222-wa0016img-20161222-wa0013img-20161222-wa0010

 

श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित इस महोत्सव में भजन संध्या, प्रसादी वितरण व स्मृति चिन्ह वितरण कार्यक्रम हुआ।

kewa-product

कार्यक्रम में मंदिर कमेटी अध्यक्ष बनवारी लाल ताेणगऱिया, रमेशचंद्र दाैसाया, दिलीप कुमार दाैसाया (थानागाजी), बिशनलाल तोणगरिया, मंगतूलाल तोणगरिया, माननीय भूपेंद्र, मंगूलाल, नरेश, कैलाश, ओमप्रकाश, बाबूलाल, रामबाबू जी (बानसूर ), डॉ राधेश्याम (बानसूर), चिरंजीलाल जी (राजगढ़) आदि समाज बंधु मौजूद रहे।

महोत्सव के मद्देनजर मंदिर में विशेष सजावट भी की गई।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …