जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के घर शुक्रवार को बैंड वाले आए और एक से बढ़कर एक गाने सुनाए. बैंड वालों ने वसुंधरा के घर जाकर फिल्मी गानों की धुन बजाकर उनका अपने अंदाज में आभार जताया.
दरअसल, वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर कहा था कि बारात में 100 लोगों की सीमा से बैंड वालों को दूर रखा जाए क्योंकि इससे रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो सकता है. वसुंधरा राजे के निवास से जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार बैंड वालों ने‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, कांटों पे चलके मिलेंगे साये बाहर के’‘मैं हूं ना’ का गीत ‘किसका है ये तुमको इंतजार मैं हूं ना, देख लो इधर तो एक बार मैं हूं ना’भी सुनाया.
बता दें कि कुछ दिनों पहले वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर मांग की थी कि बैंड वादक, घोड़ी वाले, हलवाई और डेकोरेशन वालों को कोविड-19 के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के कारण पिछले 9 महीने से बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि ऐसे आयोजन इन लोगों के बिना संभव नहीं हैं.