Breaking News
Home / breaking / वर्ष प्रतिपदा : सजेंगे प्रमुख चौराहे, नवसंवत्सर का होगा अभिनंदन

वर्ष प्रतिपदा : सजेंगे प्रमुख चौराहे, नवसंवत्सर का होगा अभिनंदन

अजमेर। वर्ष प्रतिपदा चैत्र शुक्ल एकम (विक्रम संवत 2076) पर 6 अप्रैल को नव संवत्सर मनाया जाएगा। शहर के प्रमुख चौराहों पर सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा नागरिक अभिनन्दन व नवसम्वत्सर की शुभकामनाएं दी जाएंगी।

नव संवत्सर समारोह समिति अजयमेरु की गुरुवार को डिग्गी बाज़ार स्थित मातृ मंदिर में आयोजित की गई बैठक में नवसंवत्सर की तैयारियों और उसकी पूर्व किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।

नव संवत्सर से पूर्व शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक, व्यापारिक व शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा गोष्ठियां की जाएगी। नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर प्रभातफेरी, आतिशबाजी, रंगोली, महाआरती, दीपदान के साथ मन्दिर व घरों पर पताका फहराई जाएगाी व बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

पांच अप्रेल पूर्व संध्या पर अनासागर जेटी पर दीपयज्ञ, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेविका समिति, महिला मार्चा और दुर्गावाहिनी की बहिनों द्वारा सम्पन्न होंगे। नवसवंत्सर की प्रथम किरण पर सुबह 5.30 बजे संस्कार भारती अजमेर की ओर से शास्त्रीय संगीत व शहनाईवादन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे से 10 बजे तक विभिन्न संगठनों द्वारा प्रमुख चौराहों को सजाया जाएगा। जिसमें क्लॉक टावर चौराहे पर रूक्टा राष्ट्रीय, खत्री समाज, भारत विकास परिषद, मदार गेट पर सप्तक परिवार, डिग्गी चौक पर भारतीय सिन्धु सभा, पृथ्वीराज मण्डल, गोल चक्कर चौराहा पर नगर प्रथम के जिम्मे रहेगा।

नया बाजार पर सेविका समिति, दुर्गा वाहिनी, महिला मोर्चा, आगरा गेट पर किसान व एससी मोर्चा, गांधी भवन पर भाजपा शहर जिला अजमेर, अग्रसेन चौराहा पर भारत विकास परिषद युवा शाखा, अम्बेडकर सर्किल पर अधिवक्ता परिषद, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्वामी चौराहा पर स्वामी समूह, सक्षम, विवेकानन्द केन्द्र, क्रीड़ा भारती, बजरंग गढ चौराहा पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग मण्डल सजावट व अभिनंद के लिए मौजूद रहेंगे।

फव्वारा चौराहा पर राजपूत विकास परिषद, दाहरसेन मण्डल, नगर-2, इतिहास संकलन, पुलिस लाईन चौराहा पर सहकार भारती, नगर पांच, शिक्षक संघ राष्ट्रीय, शास्त्री नगर चौराहा पर शास्त्री नगर विकास समिति, वैशाली नगर पर ग्राहक पंचायत,सहकार भारती नगर क्रमांक चार, भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा, रीजनल कॉलेज चौराहा पर नगर तीन व विद्या भारती, पंचोली चौराहा पर नगर तीन, लवकुश उद्यान पर केशव माधव संस्थान, अजयनगर चौराहा पर नगर एक के समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

रामगंज पर हिन्दू जागरण मंच, पूर्व सैनिक कल्याण परिषद, नगर आठ, दौराई पर नगर आठ, नौ नम्बर पैट्रोल पम्प पर संस्कृत भारती व नगर सात, धोलाभाटा चौराहा पर नगर छः, राजा साईकिल चौराहा पर सेवा भारती, भारतीय युवा संगठन, फॉयसागर रोड पर मां भारती ग्रुप परबतपुरा पर स्वदेश जागरण व किसान मोर्चा, श्रमजीवी महाविद्यालय पर भारत विकास परिषद आदर्श शाखा के कार्यकर्ता नवसंवत्सर पर अभिनंदन करेंगे।

राजकीय महाविद्यालय पर अखिल भारतीय विश्व हिन्दू परिषद, बीकानेर मिष्ठान भण्डार वैशाली पर भारतीय शिक्षक मण्डल, भारत विकास परिषद मुख्य, भारत विकास विकास परिषद, पंचोली चौराहा पर नगर तीन, परबतपुरा, आदर्श मण्डल, लघु उद्योग भारती, जीसी-1 सीआरपीएफ पर वार्ड 45, मदार पर विद्या भारती, सुभाष नगर पर स्वदेशी जागरण मंच, पंचशील चौराहा पर नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन मुख्य रहेंगे।

हर वर्ष यह कार्यक्रम बस्ती और महानगर स्तर आयोजित करना सुनिश्चित हुआ है। नव संवत्सर पर किए जाने वाले कार्यक्रमों में संगोष्ठीयों का आयोजन विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण संस्थान,, कार्यालय, समाजसेवी संगठन, धार्मिक संगठन ,सेवानिवृत्त वर्ग, पेंशनर वर्ग और बस्तियों में किया जाएगा जहां वक्ता नव संवत्सर के विषय में संगोष्ठी को संबोधित करेंगे दीपदान, मन्दिरों पर ध्वज, घरों पर पताका लगाने, प्रचार सामग्री छपवाने, चौराहा सज्जा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिये समितियां बनाकर जिम्मेदारियां सुनिश्चित की । बैठक में समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …