अजमेर। लॉकडाऊन के कारण जरूरतमंदों, असंगठित श्रमिकों की मदद के लिए गुरुवार को जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और पुलिस ने राहत पहुंचाने की कमान थाम ली। कोविड -19 के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर जरूरतमंदों को इससे खासी राहत मिली है। आमजन को 25 चल दुकानों के माध्यम से उचित कीमत पर आवश्यक किराणा सामग्री वितरित की जाएगी।
अजमेर के विधायक वासुदेव देवनानी और पार्षद नीरज जैन ने कच्ची बस्तियों में पहुंचकर खाने के पैकेट का वितरण किया। लॉकडाऊन के कारण कानून का उल्लंघन करने पर सख्ती बरतने वाली पुलिस का सेवाभावी रूप भी सामने आया। व्यवस्था बनाने में जुटी पुलिस अब साथ ही साथ जरूरतमंदों की सारसंभाल में भी तत्परता से जुट गई है।
कई थाना क्षेत्रों में पुलिस ने जरूरतमंदों तक खुद पहुंचकर खाद्यसामग्री का वितरण किया। तबीजी गांव में फंसे आईओसीएल गैस प्लांट में ठेके पर काम करने वाले बिहार से आए श्रमिकों तक भोजन के पैकेट पहुंचाए गए। इसी तरह क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पंचशील स्थित बीपीएल बस्ती में गरीब परिवारों को आटा, दाल तथा खाद्य सामग्री बांटी।
25 चल दुकानों के जरिए आवश्यक किराणा सामग्री की व्यवस्था
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान आमजन को 25 चल दुकानों के माध्यम से उचित कीमत पर आवश्यक किराणा सामग्री वितरित की जाएगी। कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में आमजन को उचित कीमत पर आवश्यक किराणा सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए 25 चल दुकानों को अधिकृत किया गया है।
इनके द्वारा निर्धारित दर पर आवश्यक सामग्री घर-घर उपलब्ध करवायी जाएगी। आटा 30 रूपए, चना दाल, 65 रूपए, चावल 30 रूपए, चीनी 40 रूपए, आलू 28 रूपए तथा प्याज 28 रूपए की दर निर्धारित की गई है। वैन पर इन वस्तुओं की मूल्य सूची प्रदर्शित रहेगी।
वितरण के दौरान वहां पर फैस मास्क लगाने के साथ ही सेनेटाईजेशन पर भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। एक साथ अधिक उपभोक्ताओं को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। वैन पर कोरोना के संक्रमण से बचाव से संबंधित निर्देशों के प्रति लाउड स्पीकर पर जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 3 एवं 12 में फरहत सिद्दीकी (9799903899), वार्ड संख्या 4 व 5 में सादिक खान (8829994033), वार्ड संख्या 6 एवं 7 में विनोद कुमार (9799279980), वार्ड संख्या 10 एवं 11 में ज्ञानेन्द्र कश्यप (9251199742), वार्ड संख्या 13,14 एवं 15 में सुरेश शर्मा (7737750367), वार्ड संख्या 16,17 एवं 18 में सुबराती खान (9252650583), वार्ड संख्या 19, 20 एवं 21 में मोईनुद्दीन (9214841132), वार्ड संख्या 22, 23 एवं 24 में अकबर अली (9828261211), वार्ड संख्या 25, 26 एवं 27 में अनिल कुमार बंसल (9829034820), वार्ड संख्या 28, 29 एवं 30 में माधव दास (9672876116), वार्ड संख्श 31, 32 एवं 33 में स्नेहलता (9828133112), वार्ड संख्या 34, 35 एवं 36 में ललित सरीन (8233101242), वार्ड संख्या 37, 38 एवं 39 में राजेन्द्र शर्मा (9413693604), वार्ड संख्या 40 एवं 41 में हर्ष लवानिया (9887904364), वार्ड संख्या 42 एवं 43 में पूनमचंद (9057243219), वार्ड संख्श 44 एवं 45 में शंकर शर्मा (9982319498), वार्ड संख्या 46 एवं 47 में सुरेश सैनी (9414669364), वार्ड संख्या 48 एवं 49 में अर्जुन दास (7568376624), वार्ड संख्या 50 एवं 51 में घनश्याम शर्मा (9079718610) , वार्ड संख्या 52 एवं 53 में कान्ती लाल (9772245146), वार्ड संख्या 54 एवं 55 में अंकुश वर्मा (9549066166), वार्ड संख्या 56 एवं 57 में शंकर सिंह रावत (9413684851), वार्ड संख्या एक एव 2 में सुरेन्द्र कुमार (9414300121), वार्ड संख्या 58, 59 एवं 60 में चन्द्र देवी (9829839696) तथा वार्ड संख्या 8 एवं 9 में नरेश कुमार (9530004160) आवश्यक किरणा सामग्री निर्धारित दरों पर वितरित करेंगे।