Breaking News
Home / breaking / लॉक डाउन : जनता रसोई मिटा रही असहायों की भूख

लॉक डाउन : जनता रसोई मिटा रही असहायों की भूख

अजमेर। वैश्विक महामारी के इस दौर में कई फरिश्ते जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर हैं। अजमेर शहर के गरीब, असहाय, वंचित लोगों के लिए कई संगठन और समाजसेवी राशन का इंतजाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में पार्षद चन्द्रेश सांखला भी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ गुरुवार को 2200 भोजन पैकेट का वितरण किया। 

 

यूनाइटेड अजमेर भी निभा रहा जिम्मेदारी

सामाजिक सरोकार से जुड़ कर अजमेर को एक परिवार की भाँति जोड़ने को प्रतिबद्ध यूनाइटेड अजमेर मुहिम कोरोना वाइरस आपदा के समय ज़िला प्रशासन व अक्षय पात्र के साथ मिल कर ज़रूरतमंद अजमेरवासियों की मदद हेतु भोजन वितरण का कार्य कर रहा है।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में 6000 से ज़्यादा लोगों को भोजन वितरण किया गया।
राजेश जादम व विजय यादव के नेतृत्व में 11 टीमों ने सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक भोजन वितरित किया।
भोजन वितरण आज निम्न क्षेत्रों में किया गया –
साधु बस्ती तोपदड़ा , सिंधी तोपदडा , TB अस्पताल , हाथी भाटा , दरगाह , अंदरकोट , लौंगिया , फ़ाईसागर रोड काली माता मंदिर के पास का area , sky tower के मज़दूर , fire station के सामने वाला रैन बसेरा में रह रहे लोग , गंज व आस पास का area , कोटड़ा में पहाड़ के पास रह रहे उत्तर प्रदेश व बिहार के मज़दूर , नौसर घाटी , पंचशील , रातीडाँग , ईदगाह , राम मंदिर ईदगाह के आस पास का क्षेत्र , गांधी गृह , रामदेव नगर , राजीव कॉलोनी,
शक्ति नगर आम का तालाब, गुलाबबाड़ी, मदार चुंगी कच्ची बस्ती , लोहार बस्ती गुलाबबाड़ी, मिस्त्री मोहल्ला, रैन बसेरा पड़ाव और आसपास के मजदूर, हजारी बाग गाड़िया लोहार, गुजर धरती, झलकारी नगर, जादूघर, भजनगंज, विराटनगर, त्रिलोक नगर, धोलाभाटा, 9 नंबर पेट्रोल पंप, जोन्स गंज,आदर्श नगर, सेटेलाइट अस्पताल के पीछे, ब्लाइंड स्कूल के पीछे आदर्श नगर, भगवान गंज, फरीदाबाग,जागृति नगर,लोहार बस्ती अजयनगर
फ़क़ीर खेड़ा
खानपुरा हबीब नगर डाडियों बाड़ा (कचरा बीनने वाले)।
भोजन वितरण में मुख्यत: जिन साथी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर कार्य किया उन के नाम है –
डॉक्टर गौतम शारदा , निखिल माथुर , पदम जी , ब्रिजेश माथुर, विकास गोयल , रितेश गर्ग , संजय गर्ग , अनुज गांधी ,
तरुण जसराय , अशोक टी रायसिंघानी , बृजेश गौड , विष्णु जीत कच्छावा , प्रिन्स कच्छावा , राजकुमार भाटी ,
प्रीतम , सुमेर सिंह रावत ,देवांशु
भट्टाचार्य , लोकेश मिश्रा ,
पीयूष आनंद , मनीष जादम आदि ।
यूनाइटेड अजमेर अपने मुहिम से जुड़े उन भामाशाहों का अभिनंदन करता है जिन के कारण ये सदकार्य सम्भव हो पा रहा है। इस मुहिम को सफल बनाने में लघु उद्योग भारती के अजीत अग्रवाल , सतगुरु ग्रूप के राजा ठारवानी जी के हमारे प्रति विश्वास ही हमें इस मुहिम को आगे ले जाने की प्रेरणा देता रहता है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …