News NAZAR Hindi News

लॉकडाउन : शव की जगह पुतला बनाकर परिजन ने किया अन्तिम संस्कार

 

डूंगरपुर। कोरोना संकट के दौरान कई ह्रदय विदारक घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। गत दिनों सीमलवाड़ा के एक युवक की कुवैत में कोरोना से मौत हो गई। वहां की सरकार ने वहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया। यहां पहुंची तो सिर्फ उसकी मौत की सूचना। परिजन ने हिन्दू परिपाटी के अनुरूप सांकेतिक रूप से उसका अंतिम संस्कार किया।

सीमलवाड़ा निवासी पदम कलाल का बेटा दिलीप लम्बे समय से कुवैत में होटल व्यवसाय करता था। पिछले दिनों कोरोना से उसकी मौत हो गई। शव का अंतिम संस्कार वही करवा दिया गया। इधर खबर मिलते ही हाहाकार मच गया। इसके बाद परिजन ने अर्थी सजाई। उस पर दिलीप का पुतला लिटाया। चेहरे की जगह दिलीप का फोटो लगाया और शवयात्रा निकली। इसके बाद श्मशान घाट ले जाकर सांकेतिक रूप से दाह संस्कार किया। इसके बाद अन्य सभी रस्में निभाकर अपने लाडले दिलीप की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की।