Breaking News
Home / breaking / लॉकडाउन : राशन सामग्री, स्वास्थ्य सेवा व दवा मंगाने के लिए इन ऎप का करें यूज

लॉकडाउन : राशन सामग्री, स्वास्थ्य सेवा व दवा मंगाने के लिए इन ऎप का करें यूज

अजमेर। कोरोना वायरस की महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान जिले के नागरिकों के घर पर ही राशन सामग्री, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से मोबाइल ऎप्स तैयार किए गए हैं। इन ऎप का उपयोग करके व्यक्ति धर पर ही इन सुविधाओं का उपयोग कर सकता है।

कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार लॉक डाउन के दौरान नागरिकों को सम्पूर्ण आवश्यक सुविधाएं धर बैठे उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। समस्त विभाग इसके लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।

सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग द्वारा सेहत साथी, राज कोविड इन्फो, आयु कन्सल्ट डॉक्टर ऑनलाईन एण्ड सेव हेल्थ रिकॉर्डस एवं ई बाजार-कोविड 19 ऎप को कोई भी व्यक्ति सहज तरीके से उपयोग में लेकर घर बैठे दवाईयां, राशन, खाद्य सामग्री एवं अन्य सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सेहत साथी-मेडकोर्डस फॉर फार्मेसी एप पर मेडिकल स्टोर संचालक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आमजन अपने नजदिकी दवा स्टोर से ऑर्डर कर दवाईयां प्राप्त कर सकते हैं। यह ऎप्लीकेशन प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है जिसका यूआरअल https://play.google.com/store/apps/details?id=com.medcords.mhcpanel&hl=en_IN है।

इसी प्रकार राजकोविड इन्फो ऎप के माध्यम से होम और संस्थागत क्वारेंटाइन नागरिको की सूचना एवं मॉनिटरिंग की जा सकती है। इस ऎप्लीकेशन में जिन नागरिकों को क्वारेंटाइन किया गया है वे इस एप को इन्सटॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसे यूआरएल https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gismcg.covid19_rajasthan&hl=en से डाउनलोड किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आयु कन्सल्ट डॉक्टर ऑनलाईन एण्ड सेव हेल्थ रिकॉर्डस ऎप के माध्यम से आम जन अपने एवं अपने परिवारजन हेतु चिकित्सकों से परामर्श एवं सम्पूर्ण मेडिकल रिकार्ड का संधारण कर सकता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आमजन आवश्यक दवाईयां को घर बैठे भी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऎप के लिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.medcords.rurallite&hl=en_IN यूआरएल का उपयोग किया जा सकता है।

इसी प्रकार ईबाजार-कोविड 19 ऎप भी आमजन को राहत पहुंचाने वाली है। इसके तहत आमजन आवश्यक खाद्य सामग्री घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इस ऎप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन कर दुकानदार संचालक से आमजन अपने नजदीकी दुकान, किराणा स्टोर से खाद्य सामग्री आर्डर कर सकते है। यह ऎप्लीकेशन https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eBazaar.doit&hl=en यूआरएल पर जाकर डाउनलोड की जा सकती है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …