कांग्रेस नेता शैलेन्द्र अग्रवाल ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को पत्र भेजकर दुकानों को खोलने की समय सीमा बढ़ाने की मांग करते हुए लिखा है कि गर्मी के प्रकोप के कारण दोपहर के समय ग्राहकी मंदी रहती है क्योंकि धूप के कारण लोग घरों से नही निकलते हैं, तथा शाम 6 बजते ही सभी व्यापारियों को अपनी अपनी दुकानें गाइडलाइन के अनुसार बंद करनी पड़ती है इससे पहले ही 2 माह तक लोकडाउन की मार झेल चुके व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अग्रवाल ने सरकार से मांग की है कि दुकाने खोलने का समय सांयकाल 7 बजे के स्थान पर रात्री 9:00 बजे तक किया जाये।