अजमेर। मसूदा में तैनात महिला डॉक्टर की इंटरनेट फेसबुक आईडी हैक करके उसका दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है, अलवर गेट थाना पुलिस ने महिला डॉक्टर की शिकायत पर फेसबुक हैक करने के आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
अलवर गेट थाना पुलिस के मुताबिक कृष्णा विहार कालोनी डॉक्टर ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दी थी कि इंटरनेट पर उसने वर्ष 2016 में फेसबुक खोली थी, जिसे उसने उसी वर्ष 29 दिसम्बर को बंद भी कर दिया था।
आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने डॉक्टर की फेसबुक को 29 दिसम्बर, 2016 को हैक कर लिया और डाटा चोरी करके उसकी फेसबुक का गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार डॉक्टर के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया, जिससे उसे पता चला कि उसके द्वारा बंद की जा चुकी उनकी फेसबुक का उपयोग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है और उनके नाम की फेसबुक का गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चिकित्सक की फेसबुक हैक करने व डाटा चोरी का मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी।