News NAZAR Hindi News

लायंस क्लब के शताब्दी वर्ष पर डाक टिकट जारी किया जाए


अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के 100 वर्ष होने पर स्म्रति स्वरुप डाक टिकट जारी  करने के लिए लायन्स क्लब केशिष्टमंडल ने प्रांतीय उपाध्यक्ष लायन सतीश बंसल के  नेतृत्व में पोस्ट्मास्टर जरनल सीताराम मीणा को ज्ञापन दिया । संयोजक एम्.जे.ऍफ़. लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब की स्थापना सन् 1917 में मलविन् जोन्स ने की थी । आज लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी एवम् सबसे पूरानी स्वयं सेवी संस्था है जिसकी विश्व के 210 देशो में 47000 शाखाये है , जिसके  14 लाख से भी अधिक सदस्य एक परिवार की तरह पुरे संसार को जोड़े हुए है । आगामी वर्ष 2017 में 100 वर्ष होने पर पुरे वर्ष सेवा कार्य कर इसकी स्थापना को सार्थक करेंगे । साथ ही उत्साह एवम् उमंग के साथ शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा । इसी क्रम में भारत सरकार के सुचना एवम् प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद से डाक टिकिट जारी करने का आग्रह किया है । ज्ञापन देने वालो में महेंद्र जैन मित्तल, राजेंद्र गांधी, अशोक गोधा, सुशील सोनी, मनीष बंसल, पी.के.शर्मा नन्दलाल पोखरणा सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे ।