अजमेर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी बांदरसिंदरी में अध्ययनरत लद्दाख (ladakh) निवासी 2019 बैच की एक पीएचडी स्कालर छात्रा ने बीती रात सुसाइड कर ली। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में सुसाइड की यह चौथी घटना है। इस घटना के बाद से वीसी के कैंपस में ना होने छात्र आंदोलन पर उतर गए।
आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि इस मामले की इस सारे घटनाक्रम की सात दिन के भीतर निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए साथ ही प्रतिदिन की अपडेट से अवगत कराया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कैंपस में ड्यूटी पर तैनात नर्स अनुपस्थित थी साथ ही आपातकालीन चिकित्सा की कोई व्यवस्था ना होने से छात्रा को उपचार के लिए अन्यत्र अस्पताल ले जाने में मुश्किलों का सामना करना पडा।
परिसर में दो एम्बूलेंस की व्यवस्था होने पर भी उनके ड्राइवर तक मौजूद नहीं थे। एम्बुलेंस सूचना दिए जाने के बाद भी नहीं पहुंची। बताया जा रहा है मृतक छात्रा के परिजनों को सूचना कर दी गई है जिनके दोपहर तक पहुंचने की संभावना है। इस बारे में यूनिवर्सिटी के वीसी से संपर्क का प्रयास किया गया पर वे उपलब्ध नहीं हुए।