News NAZAR Hindi News

लखपति भिखारिन के जज्बे को सलाम, शहीदों के लिए 6.6 लाख रुपए दिए

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में एक मृत भिखारिन की बैंक में जमा छह लाख से अधिक रुपए बुधवार को पुलवामा में शहीद भारतीय सैनिकों के लिए दे दिए गए।

वृद्ध भिखारिन के बैंक खाते की देखभाल कर रहे संदीप गौड़ व अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे स्थित अंबे माता मंदिर के बाहर भीख मांगकर गुजर बसर करने वाली देवकी शर्मा की इच्छा पर करीब सात वर्ष बैंक आफ बड़ौदा की जेएलएन शाखा में खाता खोला गया था, जिसमें वह अपने बचे पैसे जमा कराती थी। वह चाहती थी कि उसका जमा पैसा किसी अच्छे कार्य में काम आए। करीब छह महीने पहले उसका निधन हो गया।

गौड़ ने बताया कि उसकी इच्छा के अनुसार पुलवामा के शहीदों के नाम आज छह लाख 61 हजार 600 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री कल्याण कोष के लिए दे दिया गया। कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने ड्राफ्ट स्वीकार करके इस सहयोग की प्रशंसा की। लोगों ने गौड़ और अग्रवाल की ईमानदारी की भी प्रशंसा की।