अजमेर। रोडवेज प्रबन्धन भले ही अपनी बसों में यात्रियों की सुरक्षा के दावे करे लेकिन सच यह है कि यात्री बस स्टैंड पर भी महफूज नहीं हैं।
अजमेर के केंद्रीय बस अड्डे पर छत से गिरता पलस्तर इसका प्रमाण है। यहां केकड़ी, टोंक, झालावाड़, कोटा रूट पर चलने वाली बसों के प्लेटफार्म पर छत का पलस्तर उखड़ चुका है।
यात्रियों के सिर पर कब मलबा मौत बनकर गिर पड़े, इसका कोई भरोसा नहीं है। गत दिनों जब मलबा गिरा तो कई यात्री बाल-बाल बच गए थे। प्रबन्धन इसकी मरम्मत नहीं करा रहा है।दैनिक यात्रियों सहित अन्य यात्रियों ने डिपो प्रबन्धन से तत्काल इसकी मरम्मत कराने की मांग की है ताकि गम्भीर हादसा टाला जा सके।