News NAZAR Hindi News

राज्य स्तरीय सिन्धी पंचायत सम्मेलन 26-27 दिसम्बर को


अजमेर। भारतीय सिन्धु सभा की ओर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय सिन्धी पंचायत (मुखी) सम्मेलन का आयोजन 26-27 दिसम्बर को पुष्कर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में राज्यभर से पंचायत के अध्यक्ष, सचिव व सक्रिय सदस्य सम्मिलित होंगे।

 

सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि सम्मेलन में सभा के मार्गदर्शक कैलाश चन्द के मार्गदर्शन के साथ अखिल भारतीय सिन्धी साधु सन्त समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त हंसराम उदासीन (भीलवाड़ा), राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी श्यामदास उदासीन (बालकधाम, किशनगढ़) रायपुर (छतीसगढ़) शादाणी दरबार के महन्त युधिष्ठरलाल, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास, सांई हनुमान भाउ, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास के आशीर्वचन भी मिलेंगे।

सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल दरियाणी (भोपाल) दादा नवलराय बच्चाणी (अजमेर) सहित प्रदेश की सिन्धी पंचायतों के अध्यक्ष भी विभिन्न विषयों पर वक्ता के रूप में मार्गदर्शन करेंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में उद्घाटन सत्र, समापन सत्र के अलावा तीन सत्रों में समाज उत्थान हेतु अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी।