जयपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने से पहले ही रविवार रात अगले 15 दिन के लिए पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही लॉकडाउन जैसी बंदिशों को लागू करते हुए जन अनुशासन पखवाड़ा मनाने की घोषणा की है। इसमें जरूरी सेवाओं व औद्योगिक गतिविधियों को छोड़कर शेष सभी दुकानें बंद रहेंगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया। रविवार शाम एक घंटा 53 मिनट तक अधिकारियों, राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर उन्होंने मंथन किया।
विचार-विमर्श के बाद देर रात जन अनुशासन पखवाड़ा नाम से अघोषित लॉकडाउन लागू कर दिया।