Breaking News
Home / breaking / राजस्थान में 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, हुआ ऐलान

राजस्थान में 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, हुआ ऐलान

जयपुर। राजस्थान में चुनाव आयोग ने पंचायत राज चुनाव की घोषणा करते हुए कहा है कि चुनाव तीन चरणों में चुनाव कराये जायेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने गुरुवार को यहां पत्रकारों को बताया कुल 9171 पंचायतों के लिये चुनाव कराये जायेंगे। इसके तहत प्रथम चरण के चुनाव 17 जनवरी को, दूसरे के 22 जनवरी और 29 जनवरी को तीसरे चरण के लिये मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपसरपंचों के चुनाव 18, 23 और 30 जनवरी को होंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की गई है।

मेहरा ने बताया कि पहले चरण में 3691 पंचायतों में 36 हजार 47 पंच चुने जाएंगे। इसके लिये सात जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी। इसके तहत आठ जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। नौ जनवरी को नाम वापस लिये जा सकेंगे। 17 जनवरी को मतदान के बाद मतगणना की जाएगी। इसके बाद 23 जनवरी को उप सरपंच के चुनाव होंगे।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिये 11 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी। 13 जनवरी को नामांकन पत्र भरे जायेंगे जबकि 14 जनवरी नाम वापस लिये जा सकेंगे। 22 जनवरी को मतदान के बाद मतगणना होगी। इसी तरह तीसरे चरण के तहत 18 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी जबकि 20 जनवरी को नामांकनपत्र दाखिल किये जायेंगे। 21 जनवरी को नामवापसी और मतदान 29 जनवरी को किया जाएगा। इसके तुरंत बाद मतगणना होगी।

मेहरा ने बताया कि व्यय सीमा जिला परिषद सदस्य के लिए डेढ़ लाख रुपए, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए और सरपंच के लिए 50 हजार रुपए तय की गई है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …