जयपुर। जीएसटी के विरोध में 12 जुलाई को राजस्थान में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप मालिक इस दिन ना तो कंपनियों से माल खरीदेंगे और ना ही जनता को पेट्रोल व डीजल देंगे।
दरअसल डीजल पेट्रोल के दामों में रोज बदलाव की व्यवस्था उन्हें रास नहीं आ रही है। ऊपर से GST ने जले पर नमक का काम किया है।
इसके विरोध में पंप मालिकों ने 5 जुलाई को कंपनियों से कोई माल नहीं खरीदने का भी फैसला किया है। पंप मालिको की मांग है कि पेट्रोल व डीज़ल जीएसटी से बाहर किया जाएं और साथ ही रोजाना दामों में बदलाव से हो रहे उनके नुकसान की भरपाई का कोई रास्ता निकाला जाएं।