Breaking News
Home / breaking / राजस्थान में रातोरात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 कलक्टरों सहित कई एसपी बदले

राजस्थान में रातोरात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 कलक्टरों सहित कई एसपी बदले

 

जयपुर। भाजपा की भजनलाल सरकार ने रविवार रात प्रशासनिक मशीनरी में भारी बदलाव करते हुए 22 IAS और 58 IPS के तबादले कर दिए हैं।

अब डीडवाना-कुचामन के नए कलक्टर पुखराज सेन होंगे। शुभम चौधरी को सवाई माधोपुर, बालमुकुंद असावा को राजसमंद, उत्सव कौशल को डीग, डॉ. महेन्द्र खड़गावत को ब्यावर और अभिषेक सुराणा को चूरू कलक्टर बनाया गया है।

8 IAS को अतिरिक्त प्रभार

IAS हेमंत गेरा को ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण अध्यक्ष (रूडा) का अतिरिक्त चार्ज, IAS रवि जैन को राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज, IAS प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त पाली का अतिरिक्त चार्ज, IAS एच. गुईटे को निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर का अतिरिक्त चार्ज, IAS ओमप्रकाश कसेरा को प्रबंध निदेशक, राज. अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड जयपुर का चार्ज, IAS निकया गोहाएन को प्रबंध निदेशक राजसीको जयपुर का अतिरिक्त चार्ज, IAS डॉ. मनीषा अरोड़ा को प्रबंध निदेशक (रूडा) जयपुर का अतिरिक्त चार्ज और IAS डॉ. टी शुभमंगला को आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इस सम्बंध में,कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं।

IPS की तबादला सूची

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …