Breaking News
Home / breaking / राजस्थान में फिर बदले पत्ते, भजनलाल शर्मा बने CM

राजस्थान में फिर बदले पत्ते, भजनलाल शर्मा बने CM

जयपुर. तमाम कयासों को धत्ता बताते हुए राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम ने भी चौंकाया है. सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बने  56 साल के भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे.
राजस्थान में बीजेपी विधायक दल ने अपना नेता चुन लिया है. इसी के साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान किया गया है. अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर नियुक्त किया जाएगा.

ब्राह्मण पर दांव

भारतीय जनता पार्टी ने ब्राह्मण चेहरे पर बड़ा दांव खेला है. पिछले 33 सालों में राजस्थान में कभी भी ब्राह्मण चेहरे को मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया.
राजस्थान में ब्राह्मण चेहरे के तौर पर आखिरी बार 1990 में हरिदेव जोशी कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री थे. बांसवाड़ा से हरदेव जोशी विधायक हुआ करते थे. उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के बाद से बीजेपी और कांग्रेस लगातार ओबीसी और क्षत्रिय चेहरे पर दांव लगाती रही है.
इसी वजह से लगातार ब्राह्मण वोटर कभी बीजेपी कभी कांग्रेस में जाते रहे. पिछली बार कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए सीपी जोशी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया था, मगर वह दांव इस बार फेल हुआ.

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …