Breaking News
Home / breaking / राजस्थान में कोरोना से आज 3 मरे, संक्रमित की संख्या 4277 पहुंची

राजस्थान में कोरोना से आज 3 मरे, संक्रमित की संख्या 4277 पहुंची

जयपुर। राजस्थान में 151 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही बुधवार को इसकी संख्या बढकर 4277 पहुंच गयी वहीं मृतको की संख्या बढकर 120 हो गयी है।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 49, उदयपुर में 22, पाली में 24, जालोर में 28, राजसमंद मंें सात, सवाई माधोपुर में छह, कोटा में तीन, धौलपुर में तीन, जोधपुर में तीन, बांसवाडा, झुंझुनू, टोंक, भरतपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार आज अलवर निवासी 75 वर्षीय महिला, जयपुर में रामगंज क्षेत्र में के रहने वाले 68 वर्षीय पुरूष की आज मौत हो गयी। इसके अलावा रामनगर पाली निवासी 68 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 120 लोगों की मौत हो गयी है।

 

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 235, अलवर में 31, बांसवाडा में 67, बांरा तीन, बाडमेंर में सात, भरतपुर में 120, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 40, चित्तौडगढ में 142, चुरू में 24, दौसा 27, धौलपुर मे 21, डूंगरपुर में 11, हनुमानगढ में 12, जयपुर में 1330, जैसलमेर में 40, जालोर में 42, झालावाड 47, झुंझुनू में 47, जोधपुर में 914, बीएसएफ 42, करौली में सात, कोटा में 267, नागौर में 138, पाली मे 92, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 28, सवाई माधोपुर में 16, सिरोही 11, सीकर मे 11, टोंक में 143, उदयपुर में 246 संक्रमित मरीज सामने आये है।

विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 94 हजार 683 सैंपल लिए जिसमें से 4277 पाॅजिटिव एक लाख 86 हजार 123 नेगेटिव तथा चार हजार पांच सौ आठ की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …