अजमेर। राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेश अधिवेशन की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसे लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदेश कोषाध्यक्ष वंश प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित की गई ।
अजमेर जिला मंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि बैठक में दिनांक 17 सितम्बर 2017 को आदर्श विध्या मंदिर राजापार्क जयपुर में आयोजित होने वाले सप्तम प्रदेश प्रतिनिधि अधिवेशन की तैयारी हेतु विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी आवंटित की गई । बैठक के बाद ज़िलाधीश परिसर व प्रमुख स्थानो पर अधिवेशन के पोस्टर लगवाए गए व कर्मचारियों से सम्पर्क किया गया ।
बैठक में ज़िला अध्यक्ष अनिल जैन , ज़िला कोषाध्यक्ष दीपक मंडोलिया , सुनिता यादव , विजय सिंह रावत , जितेंद्र मोयल, नरेंद्र माथुर , प्रवीण माहेश्वरी , शिवजी देवड़ा , बालमुकुंद , भगवंती कृपलानी , रविंद्र गुप्ता,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
परिषद की आगामी बैठक 4 सितम्बर सोमवार को सायं 5:30 बजे स्काउट कैम्प तोपदडा अजमेर में आयोजित की जाएगी। इसमें मंत्रालयिक कर्मचरियों की समस्याओं पर विमर्श किया जाएगा तथा सेश रहे ब्लाक अध्यक्षों का सर्व सम्मत मनोनयन सहित ज़िला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा । बैठक में परिषद , महासंघ से जुड़े सभी कर्मचारी व भारतीय मज़दूर संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।