News NAZAR Hindi News

राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग का परिणाम बुधवार शाम को घोषित कर दिया गया। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शाम करीब 6.15 बजे परिणाम जारी किया। वाणिज्य वर्ग में 91.09 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं।

वहीं, साइंस में 86.60 प्रतिशत परिणाम रहा। वाणिज्य और विज्ञान के मिलाककर 87.78% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

 

बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 8,26,278 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ये परीक्षाएं राज्य के 5,507 केन्द्रों पर आयोजित कराई गई थीं।

छात्र अपना परीक्षा परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in  पर देख सकते हैं।