Breaking News
Home / breaking / राजस्थान के विधायकों में स्वाइन फ्लू का खौफ, जांच कराने उमड़ी भीड़

राजस्थान के विधायकों में स्वाइन फ्लू का खौफ, जांच कराने उमड़ी भीड़

जयपुर। राजस्थान में एक और बीजेपी विधायिका अमृता मेघवाल को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है। इससे राजस्थान विधानसभा में सभी विधायकों में हडकंप मचा हुआ है। बुधवार को जांच कराने के लिए विधायकों की भीड़ लगी रही।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने बताया कि विधानसभा परिसर में स्थित चिकित्सा प्रकोष्ठ में आज सरकारी सचेतक मदन राठौड सहित लगभग दो दर्जन विधायकों ने स्वाइन फ्लू की जांच कराई है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा में स्थापित चिकित्सा प्रकोष्ठ में तैनात चिकित्सा अधिकारियों को भी स्वाइन फ्लू की जांच करने की हिदायत दी गयी है। विधानसभा परिसर में आज जांच कराने वाले विधायकों में सरकारी सचेतक मदन राठौड, श्रीमती राजकुमारी, घनश्याम जाटव, प्रेम चद, धुलीचंद, प्रताप लाल, अनिता कटारा, श्रीराम भींचर, तरूण सागर, राजेन्द, यादव आदि शामिल है। सरकारी सचेतक राजेन्द्र सिंह राठौड ने कहा कि स्वाइन फ्लू की जांच कराना एक सामान्य प्रक्रिया है और सभी को अपनी सेहत के प्रति सजग रहना चाहिए।

 

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …