जयपुर। राज्य में लगातार लू का कहर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी अधिकांश शहरों में भीषण गर्मी और ताप लहरी से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बुधवार को सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 45. 8 डिग्री सेल्सियन दर्ज किया गया ।
प्रदेश के कई शहरों में दिन भर गर्म हवाएं चलने से सड़कों पर आवाजाही प्रभावित रही । गर्म हवाओं के चलने से कई शहर लू की चपेट में रहे। प्रदेश के आठ शहरों में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के आस पास रहा।
राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया जबकि रात्रि का तापमान 28 डिग्री रहा। प्रदेश के चूरू में 45 डिग्री, जैसलमेर 44. 4 डिग्री , बीकानेर 43 डिग्री, पिलानी 43. 2 डिग्री, कोटा 42. 8 डिग्री, बाडमेर 41. 5 डिग्री , अजमेर 41. 4 डिग्री तथा डबोक में 39 डिग्री सेल्सियम तापमान दर्ज किया गया।
आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटो में प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में लू चलने की संभावना है और इन शहरों में रात्रि का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है।