Breaking News
Home / breaking / राजस्थान की पहली वन्दे भारत ट्रेन को मोदी ने किया रवाना, चेक करें टाइम टेबल और किराया

राजस्थान की पहली वन्दे भारत ट्रेन को मोदी ने किया रवाना, चेक करें टाइम टेबल और किराया

जयपुर/अजमेर/नई दिल्ली. राजस्‍थान को आज वंदे भारत एक्‍सप्रेस का तोहफा मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजस्थान की पहली सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन, दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्‍सप्रेस (Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat) को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर आज रवाना किया है. कल यानी 13 अप्रैल, 2023 आम जन इसमें यात्रा कर सकेंगे. सप्‍ताह में छह दिन चलने वाली इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्‍ली से जयपुर और अजमेर पहुंचना आसान हो जाएगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. अभी सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर पहुंचाने में 6 घंटे 15 मिनट लेती है. इस प्रकार वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्‍दी से 1 घंटा पहले यात्रियों को दिल्‍ली से अजमेर पहुंचा देगी. इस ट्रेन के शुरू होने से पुष्कर और अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा. बढ़ी हुई कनेक्टिविटी से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

कहां-कहां रुकेगी वंदे भारत

दिल्‍ली-जयपुर अलवर वंदे भारत एक्‍सप्रेस का ठहराव (Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express stoppage) जयपुर, अलवर और गुड़गांव में ही होगा. यह बीच में पड़ने वाले अन्‍य स्‍टेशनों पर नहीं रुकेगी. सप्‍ताह में छह दिन वंदे भारत चलेगी और बुधवार को इसका परिचालन नहीं होगा.

टाइम टेबल

20978 दिल्‍ली-अजमेर वंदे भारत एक्‍सप्रेस शाम को 6:40 बजे (20978 Delhi – Ajmer Vande Bharat Express Time Table) दिल्‍ली कैंट रेलवे स्‍टेशन से रवाना होगी. यह 6:51 बजे गुड़गांव पहुंचेगी और दो मिनट यहां रुककर 6:53 पर चल पड़ेगी. गुड़गांव से चली ट्रेन 8:17 बजे अलवर पहुंचेगी और यहां भी दो मिनट रुकेगी. 10:05 बजे यह जयपुर पहुंच जाएगी. यहां 5 मिनट रुककर 10:10 बजे यह अजमेर के लिए रवाना हो जाएगी. अजमेर यह 11:55 बजे पहुंच जाएगी.
20977 अजमेर- दिल्‍ली कैंट वंदे भारत एक्‍सप्रेस सुबह 6:20 बजे (20977 Ajmer – Delhi Cantt Vande Bharat Express Time Table) अजमेर से रवाना होगी. ट्रेन 7:50 बजे जयपुर पहुंच जाएगी और पांच मिनट रुककर अलवर के लिए चल देगी. 9:35 बजे यह अलवर पहुंच जाएगी. यहां यह केवल दो मिनट रुकेगी. अलवर से चलकर यह 11:15 बजे गुड़गांव पहुंच जाएगी. यहां भी इसका ठहराव दो मिनट का ही होगा. 11:35 बजे यह दिल्‍ली कैंट स्‍टेशन पर पहुंच जाएगी.

किराया

20978 दिल्‍ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्‍सप्रेस के चेयर कार (Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express Fare) का किराया 1250 रुपये होगा. इसमें 308 रुपये कैटरिंग चार्ज भी शामिल है. वहीं एग्जिक्‍यूटिव क्‍लास का किराया 2270 रुपये तय किया गया है. इसमें भी कैटरिंग के 369 रुपये शा‍मिल हैं. वंदे भारत में भोजन लेना अनिवार्य नहीं है. जो यात्री भोजन सुविधा नहीं लेना चाहते हैं, उनसे कैटरिंग चार्जेज नहीं लिए जाते हैं.
20977 अजमेर- दिल्‍ली कैंट वंदे भारत एक्‍सप्रेस में अगर की चेयर कार में अगर आप यात्रा करते हैं तो आपको 1085 रुपये (Ajmer-delhi Vande Bharat Express Fare ) देने होंगे. इसमें 142 रुपये कैटरिंग चार्ज भी शामिल है. इसी तरह एग्जिक्‍यूटिव क्‍लास के लिए आपको 2075 रुपये देने होंगे. इस राशि में भी 175 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है. मतलब कि आपको खाना भी इस किराए में उपलब्‍ध होगा.

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …