Breaking News
Home / breaking / रक्षाबंधन पर अपनी किडनी देकर बहिन ने बचाई भाई की जान

रक्षाबंधन पर अपनी किडनी देकर बहिन ने बचाई भाई की जान

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं, जिले के खेतड़ी नगर में रक्षाबंधन पर एक बहन ने छोटे भाई को अपनी किडनी देकर उसकी जान बचाई हैं।

खेतड़ी उपखंड के डाडा फतेहपुरा गांव की महिला ने रक्षाबंधन से महज चार दिन पहले अपने छोटे भाई को किडनी देकर उसे बचा लिया। दोनों ने रक्षाबंधन का पर्व भी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ही मनाया। इस मौके बहन ने अपने भाई के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

 

खेतड़ी की गुड्डी देवी (49) ने अपने छोटे भाई खुडाना महेंद्रगढ़ निवासी सुंदर सिंह (47) को किडनी दी है। गुड्डी देवी ने बताया कि सुंदरसिंह की तबीयत खराब हो गई थी। इसके चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जांच में पता चला कि दोनों किडनी खराब हैं। जल्द ही नहीं बदली तो भाई की जान को खतरा हो सकता है। इस पर गुड्डी देवी ने 19 अगस्त को अपने भाई को किडनी देकर उसकी जान बचा ली।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …