नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव छीपा समाज जोधपुर की ओर से आज रविवार को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें समाज के युवाओं सहित सर्वधर्म के युवाओं ने बढ़ – चढ़कर रक्तदान किया। बागर चौक स्थित खींचियों की हवेली स्थित नामदेव भवन में आयोजित शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
शिविर का उद्घाटन नामदेव समाज कार्यकारिणी समिति एवं संचालक समिति सदस्यों ने किया।
समाज अध्यक्ष इंद्रलाल परिहार, सचिव संतोष कुमार सणेचा, संयोजक डॉ.चतुर्भुज पाटनेचा एवं डॉ.महेश चंद्र पंवार सहित सह संयोजक लक्ष्मीनारायण पंवार, राधाकिशन चौहान, दिनेश सोलंकी, गोविंद सिंह गहलोत, प्रकाश पंवार, किशनलाल भाटी, महेंद्र चौहान, दाऊलाल भाटी, मोतीलाल पाटनेचा, दिनेन्द्र चौहान, अरविंद भाटी, गजेन्द्र पंवार, प्रयाग चौहान, कमल भाटी, संजय पंवार, राजेश परिहार, नरेन्द्र परिहार, महेश पंवार, शिवरतन चौहान, किशोर सोलंकी, विजेन्द्र पंवार, कन्हैयालाल गहलोत आदि ने शिविर में सहयोग किया। शिविर समापन पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अरविंद भाटी ने बताया कि संग्रहित रक्त पारस ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जाएगा।
मिलता है सुकून
शिविर में रक्तदान करने के बाद मूलत: पाली निवासी विकास गहलोत पुत्र भगवान चंद जी गहलोत ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि रक्तदान करने से आत्मिक सुकून मिलता है। हमारा थोड़ा सा रक्त किसी की जान बचा सकता है। इसी भावना के साथ सभी युवाओं ने रक्तदान कर दूसरों को भी पे्ररणा दी।