अजमेर। राजस्थान में अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर परिजन के साथ सो रही मध्यप्रदेश के ग्वालियर की 11 वर्षीय बालिका को आधी रात कोई दरिंदा उठाकर ले गया। सुबह 4.30 बजे बच्ची स्टेशन पर खड़ी खाली ट्रेन में लहूलुहान हालत में मिली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात ने जीआरपी और आरपीएफ के सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है। स्टेशन परिसर में लगे 300 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई इस वारदात के बाद से सनसनी फैली हुई है। जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दरगाह जियारत के लिए आया परिवार अजमेर स्टेशन के प्लेटफार्म 4-5 पर सोमवार रात नौ बजे आकर सो गया। मध्यरात्रि में जब वे टिकट लेने जगे तो उनका बैग और बालिका नहीं मिली। बालिका के अपहरण की आशंका के चलते जीआरपी को सूचना दी गई।
काफी तलाश के बाद बालिका सुबह करीब साढ़े चार बजे एक खड़ी ट्रेन में घायलावस्था में मिली। पुलिस ने बताया कि उसके शरीर में चोट, मुंह लहुलूहान और अंदरुनी अंग पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने तुरंत उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचा दिया, जहां आपातकालीन यूनिट में वह उपचाररत है।